खौफनाक वारदात: 13 वर्षीय किशोरी की हत्या, बेड बॉक्स में मिला शव,पढ़े पूरी खबर ……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

किन्नौरः हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के तहत आते भावानगर पुलिस थाना क्षेत्र के लुसुक्सा का है। जहां किराए के मकान में रहने वाले एक व्यापारी पर अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक 13 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक बच्ची मूल रुप से नेपाल निवासी बताई जा रही है।

आरोपित की पहचान मनोज साही निवासी गांव बाईपास, डाकघर देवराली, तहसील  देवराली जिला ईस्ट सिक्किम के तौर पर हुई है। इस संबंध में लड़की की मां पार्वती थापा ने बीते 14 मई को स्थानीय पुलिस थाना में पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ बेटी को अगवा कर छुपाकर रखने की शिकायत दर्ज करवाई थी। 

पुलिस में दी शिकायत में मृतक बच्ची की मां ने सिक्किम के एक व्यापारी दिल्ली में रेहड़ी फड़ी का व्यवसाय करने वाले कारोबारियों का ठेकेदार है। जो पीछले पांच सालों से किन्नौर जिले स्थित लुतुक्सा में किराए के मकान में रह रहा था। इस बीच आरोपित युवक बच्ची की हत्या कर उसके शव को कमरे के बेड बॉक्स में डाल कर फरार हो गया। 

बच्ची के परिजनों तथा मकान मालिक ने आरोपित युवक के कमरे का ताला तोड़कर अदंर तलाशी ली तो उन्हें बेड बॉक्स से बच्ची का शव बरामद हुआ। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। 

इसके साथ ही हत्या के संबंध में आईपीसी की धारा 363 व 366 ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। वहीं, अब पुलिस द्वारा दो दिन के भीतर ही आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से की है, जिसे सारी औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात भावानगर पुलिस थाना लाया गया है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ भावानगर राजू ने की है।


Spaka News
Next Post

बदलेगी उच्च शिक्षा: 4 साल की हो सकती है ग्रेजुएशन की पढ़ाई , नए सत्र से 30 फीसदी तक बदलेगा सिलेबस .................

Spaka Newsधर्मशाला: कालेजों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत 15 जुलाई से होगी। वहीं सभी संकाय के सिलेबस को बदलने की तैयारियां चल रही हैं। नई शिक्षा नीति के एजैंडे के अनुसार इसे तैयार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न विषयों के सिलेबस में बदलाव […]

You May Like