एचपीयू में पढ़ रहे 15 अफगानी छात्रों को पेरेंट्स फोन कर कहे रहे अभी वापस मत आना, स्टूडेंट्स भी नहीं जाना चाहते वापस, पेरेंट्स कहे रहे यहां माहौल खराब है

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हिमाचल में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। हिमाचल में आईसीसीआर (इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशन) के तहत पढऩे आए अफगानी छात्र मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय में 15 अफगानी छात्र पढ़ रहे हैं। इसी के साथ पालमपुर, नौणी विश्वविद्यालय में आईसीसीआर के तहत स्टडी वीजा लेकर छात्र पढऩे पहुंचे हैं। इनमें से कई छात्र ऐसे हैं, जिनका स्टडी वीजा अगले माह खत्म हो जाएगा। उधर, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से घबराए छात्र अब वापस नहीं जाना चाहते हैं। उनका कहना है कि भारत सरकार उनके स्टडी वीजा को एक्सटेंड करे। वहीं, कुछ समय के लिए सुरक्षित जगह पर रहने दिया जाए।

बता दे कि शिमला एपी गोयल में 19 अफगानी छात्र स्टडी कर रहे हैं। अन्य प्राइवेट यूनिवसिटी में भी दर्जनों छात्र पढ़ रहे है। कुल मिलकार हिमाचल में 100 से ज्यादा अफगानिस्तान छात्र पढ़ रहे है। इसमें से कई छात्र ऐसे हैं, जिनकी डिग्री का अंतिम चरण है। एचपीयू में पढ़ रहे अफगानिस्तान के छात्रों का कहना है कि करीब एक हफ्ते से वेे अपनी पढ़ाई पर भी ढंग हीं दे पा रहे है। इसके साथ ही उनके घरवाले भी यह कह रहे हैं कि वेे अभी वापस न आएं, क्योंकि वहां माहौल खराब है। वहीं अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जा होने के से दुनिया भर के लोग हैरान व परेशान हैं।

तालिबान कब्जे को लेकर खबरों ने तनाव बढ़़ा दिया है। घर वाले कहते हैं कि अभी यहां नहीं आना। भारत सरकार हमारे स्टडी वीजा को बड़ाए यह उम्मीद है।

मिस्बाहुद्दीन, अफगानी छात्र, एचपीयू

हर वर्ग अपने भविष्य को लेकर चिंतिंत है। भले ही वहां पर अभी जंग जैसा माहौल नहीं है, लेकिन लोगों में अफरा तफरी का माहौल है। बार-बार घरवालों से बात हो रही है

वहिद जहिर, छात्र एचपीयू

घरवाले सहमे हुए हैं। वे बोल रहे हैं कि घर वापस मत आना। हमारी डिग्रियां पूरी होने वाली हैं। ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि अफगान छात्रोंं के स्टडी वीजा को आगे बढ़ाया जाए

समीरा, छात्रा, एचपीयू


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई सरकारी अधिकारियों के साथ,कारगिल युद्ध में परमवीर च्रक प्राप्त करने वाले विजेता संजय कुमार को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Spaka Newsस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई सरकारी अधिकारियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों व पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। कारगिल युद्ध में परमवीर च्रक प्राप्त करने वाले बिलासपुर जिला के सूबेदार संजय कुमार को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। […]

You May Like