हिमाचल : पत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए सरकार को बनाया वारिस, जाने पूरा मामला ………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

उनके कोई संतान नहीं थी, एक वर्ष पूर्व पत्नी का निधन हुआ था। पत्नी की अंतिम इच्छा थी कि वे अपनी सारी संपत्ति सरकार को दे देंगे। पत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए हमीरपुर जिले के उपमंडल नादौन के रहने वाले स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. राजेंद्र कंवर ने अपनी सारी चल-अचल संपत्ति का वारिस सरकार को बना दिया है। उन्होंने अपनी सारी संपत्ति सरकार के नाम करने का निर्णय लिया है। पंचायत जोलसप्पड़ के गांव सनकर के 72 वर्षीय डॉ. राजेंद्र कंवर 33 वर्षों बाद स्वास्थ्य विभाग से और उनकी पत्नी कृष्णा कंवर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुईं थीं। दोनों के कोई संतान नहीं होने के कारण कृष्णा कंवर ने इच्छा जाहिर की थी वे अपनी चल-अचल संपत्ति सरकार के नाम वसीयत कर देंगे, क्योंकि उन्होंने सरकारी नौकरी के दौरान ही सब कुछ अर्जित किया है। 

डॉ. कंवर का जन्म 15 अक्तूबर, 1952 को माता गुलाब देवी और पिता डॉ. अमर सिंह के घर गांव धनेटा में हुआ था। 1974 में एमबीबीएस की पढ़ाई इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज तत्कालीन समय में स्नोडेन अस्पताल शिमला से पूरी की। उसके उपरांत इंटरनशिप पूरी करके 3 जनवरी, 1977 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोरंज मे बतौर चिकित्सक ज्वाइन किया। नौकरी के दौरान उन्होंने सेवा भाव के जज्बे के चलते पदोन्नति को भी दरकिनार किया। डॉ. कंवर अभी भी प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं। वह एक नामी डॉक्टर (कांगू वाले डॉक्टर) के नाम से और समाजसेवी की हैसियत से जाने जाते हैं। हमीरपुर के नायब तहसीलदार अतर सिंह ने कहा कि हो सकता है कि ऐसी वसीयत हुई हो, लेकिन यह व्यक्तिगत तथा कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट होता है। व्यक्ति की मृत्यु के बाद संबंधित पटवार सर्कल में दर्ज करवा कर बाकायदा इसके इंतकाल के बाद ही वारिस इसका मालिक बन सकता है। इसके बारे में जिस व्यक्ति ने अपनी बिल दी होती है, वही अपनी इच्छानुसार इस पर कुछ बोल सकता है। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लापता टैक्सी चालक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Spaka Newsशिमला :पुलिस थाना ढल्ली के तहत मशोबरा के पास लापता चल रहे एक टैक्सी चालक का शव बरामद किया गया है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लिहाजा पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के […]

You May Like