August 16, 2021 शिमला : अफगानिस्तान में हिमाचल प्रदेश का एक युवक फंसा होने की जानकारी प्राप्त हुई है। यह बात खुद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने बताया कि एक युवक के अफगानिस्तान में फंसे होने की सूचना उसके परिजनों ने फोन के माध्यम से उन्हें दी थी।
सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के परिजनों ने उनसे मदद की गुहार लगाई है तथा उनके बेटे को वापस घर पहुंचाने की अपील भी करी है। सीएम ने इस संबंध में दूतावास से भी संपर्क किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवक को जल्द ही अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे कुछ लोग सुरक्षित वापस आ गए हैं जबकि कुछ लोगों की वापसी केंद्र सरकार द्वारा करवाई जाएगी।
बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर अपनी सत्ता का रास्ता पूरी तरह से साफ कर लिया है। वर्तमान समय में तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में अफरातफरी का माहौल है। काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़कर जाने वालों की जबरदस्त भीड़ है। वहां की बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए गोलियां तक चलाई गई हैं जिसमें कुछ लोगों की मौत तक होने की खबर है।
तालिबान के यहां पर कदम रखने के बाद से लोगों में अपनी जान बचाकर देश छोड़कर जाने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में यहां एक हिमाचली युवक भी फंसा है जिसे जल्द ही अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।