शिमला: भट्ठाकुफर मंडी से तीन करोड़ का सेब लेकर बिहार के पूर्वी चंपारण का खरीदार गायब, केस दर्ज

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बागवानों के साथ ठगी रोकने के प्रदेश सरकार के दावे खोखले साबित हुए हैं। हिमाचल प्रदेश की ठियोग की पराला और शिमला की भट्ठाकुफर फल मंडी से दो खरीदार (लदानी) करीब 3 करोड़ रुपये का सेब लेकर गायब हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसआईटी को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है। ठियोग की पराला मंडी से करीब दो करोड़ रुपये का सेब खरीदकर बिहार के पूर्वी चंपारण का खरीदार गायब है। 2011 से यह खरीदार शिमला की भट्ठाकुफर मंडी सेब खरीदने आ रहा था और बिहार के अलावा नेपाल के लिए सेब भेजता था। 27 अगस्त से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है। जन्माष्टमी के दौरान छुट्टियों का फायदा उठाकर यह मंडी से गायब हो गया। पराला मंडी के 20 से अधिक आढ़तियों से इसने बागवानों का सेब खरीदा था।

आढ़तियों ने छैला चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। उधर, शिमला की भट्ठाकुफर फल मंडी से भी महाराष्ट्र का एक खरीदार आधा दर्जन आढ़तियों के माध्यम से करीब एक करोड़ रुपये का सेब खरीदने के बाद फरार है। मंडियों में सेब का कारोबार उधार पर चलता है। बागवानों का सेब आढ़ती कमीशन लेकर खरीदारों को बेचते हैं। खरीदार सेब का पैसा आढ़तियों को भेजते हैं और आढ़ती बागवानों की फसल का भुगतान करते हैं। खरीदारों के फरार होने के बाद मंडियों में सेब की आमद भी प्रभावित हुई है। बागवान फसल की पेमेंट को लेकर चिंतित हैं। कारोबार प्रभावित न हो, इसलिए भट्ठाकुफर मंडी के आढ़तियों ने पुलिस में केस भी दर्ज नहीं करवाया है।

एफआईआर दर्ज कर मामला एसआईटी को भेजा 
डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने बताया कि पराला मंडी से फरार हुए खरीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामला एसआईटी को भेजा जा रहा है। एसआईटी प्रमुख एसपी सीआईडी वीरेंद्र कालिया ने बताया कि मामला आते ही जांच शुरू करेंगे। 

सरकार को उठाने होंगे गंभीर कदम 
हर साल खरीदार आढ़तियों को चूना लगाकर फरार हो जाते हैं। समस्या के स्थायी समाधान के लिए सरकार को गंभीर कदम उठाने चाहिए। – नाहर सिंह चौधरी अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश आढ़ती संघ

फेसबुक पोस्ट पर दी जानकारी
पराला फल मंडी के आढ़ती मैडी चौहान ने खरीदार का आधार कार्ड अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर लिखा है कि ‘ये बंदा पराला मंडी को दो करोड़ से ज्यादा का चूना लगाकर फरार हो गया’। आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ठाकुर ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर यह पोस्ट शेयर की है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बच्चों को स्मार्ट फ़ोन और लैपटॉप के साथ ज्यादा समय बिताना हो सकता खतरनाक, जानिए उन्हें उससे दूर रखने के तरीके

Spaka Newsअधिक मोबाइल अथवा लैपटॉप  के साथ समय बिताने  की वजह से बच्चों की आंखों, गर्दन, सिर आदि में दर्द भी आम समस्या है। अगर आपका बच्‍चा भी मोबाइल, लैपटॉप, टैब के बिना कुछ देर भी नहीं रह पाता, तो सतर्क हो जाइए क्योंकि यह छोटी सी लापरवाही आपके और […]

You May Like

Open

Close