अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, 1 की मौत, 7 घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मण्डी जिले के छतरी उपतहसील की ग्राम पंचायत मेहरीधार के डूमी कैंची में एक पिकअप जीप खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए।जानकारी के अनुसार सेब ढुलाई में लगी यह जीप कांढ़ी जा रही थी कि अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे लुढ़क गई। पुलिस और प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।एक गंभीर घायल को आईजीएमसी, 1 को करसोग और 5 को आनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सड़क की खराब हालत और तेज रफ्तार कारण मानी गई।जंजैहली थाना प्रभारी रामकृष्ण ने बरसात में सावधानी बरतने की अपील की। एएसपी चंद्र सागर ने घटना की पुष्टि की है।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने काशी में युवा आध्यात्मिक सम्मेलन को संबोधित किया...

Spaka Newsकाशी घोषणा-पत्र ने युवाओं के नेतृत्व वाले नशामुक्ति आंदोलन के लिए पांच वर्ष का रोड़मैप निर्धारित किया ‘नशा मुक्त युवा-विकसित भारत’ विषय पर आयोजित युवा आध्यात्मिक सम्मेलन का समापन आज काशी स्थित रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में काशी घोषणा-पत्र के औपचारिक रूप से अपनाने के साथ सम्पन्न हुआ। युवा […]

You May Like