मण्डी जिले के छतरी उपतहसील की ग्राम पंचायत मेहरीधार के डूमी कैंची में एक पिकअप जीप खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए।जानकारी के अनुसार सेब ढुलाई में लगी यह जीप कांढ़ी जा रही थी कि अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे लुढ़क गई। पुलिस और प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।एक गंभीर घायल को आईजीएमसी, 1 को करसोग और 5 को आनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सड़क की खराब हालत और तेज रफ्तार कारण मानी गई।जंजैहली थाना प्रभारी रामकृष्ण ने बरसात में सावधानी बरतने की अपील की। एएसपी चंद्र सागर ने घटना की पुष्टि की है।