जिला कांगड़ा की बेटी अदिति सिंह को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft company) में 50 लाख का सलाना पैकेज मिला है। मझेड़ा पंचायत के गांव कछेड़ा की अदिति सिंह ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी बंगलूरू में एसडब्ल्यूई (SWI) के पद पर नियुक्ति पाई है।
अदिति की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पिता विक्रमजीत सिंह, माता मंजू बाला भी बेटी की कामयाबी से खुश हैं। अदिति सिंह की प्रारंभिक शिक्षा (Primary education) आधार पब्लिक स्कूल बुहाना से हुई। इसके बाद दसवीं तक की पढ़ाई डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर और 12वीं की पढ़ाई बिरला बालिका विद्यापीठ राजस्थान से हुई है।
अदिति ने एनआईटी हमीरपुर से कंप्यूटर एंड साइंस में इंजीनियरिंग (Engineering in Computer and Science) की है। डिग्री मिलने के बाद अब अदिति को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में 50 लाख का सलाना पैकेज मिला है।