हिमाचल पुलिस ने कार सवार 2 व्यक्तियों को चरस के साथ पकड़ा, कुल्लू व कांगड़ा के व्यक्तियों से………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

 शिमला जिला के लालपानी बाईपास में पुलिस ने कार सवार 2 व्यक्तियों को चरस के साथ पकड़ा है। उनके कब्जे से 271.9 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक रवि दत्त निवासी कुल्लू जोकि कृष्णा नगर शिमला में रहता है और दूसरा कुलदीप नामक व्यक्ति कांगड़ा का रहने वाला है जोकि कुल्लू में रहता है। पुलिस को यह कामयाबी शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान मिली है।

पुलिस की टीम जब स्लाटर हाऊस व लालपानी में गश्त पर थी तो उसी दौरान लालपानी बाईपास में नैनो कार (एचपी 09सी-0356) को चैकिंग के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान कार से चरस बरामद हुई। पुलिस की दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में पुलिस यह पता लगा रही है कि उन्होंने चरस कहां से लाई थी और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी। मामले को लेकर जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।  


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 23 अक्टूबर 2022 Aaj Ka Rashifal 23 October 2022 : धनतेरस पर इस राशि के जातक होंगे धनवान, देखें आज का राशिफल..........

Spaka News23 अक्टूबर 2022, रविवार को पंचांग के अनुसार शाम 06:03 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी. इस दिन दोपहर 02:33 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा. रविवार को ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ऐन्द्र योग, सर्वार्थसिद्धि योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा. […]

You May Like