गुस्साए मणिमहेश श्रद्धालुओं का प्रदर्शन, धरने पर बैठे : सड़क के दोनों तरफ गाडिय़ों की लाइनें

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

गुस्साए यात्रियों ने प्रंघाला पुलिस बैरियर के पास ही सड़क पर धरना दे दिया

एसडीएम भरमौर मौके पर पहुंचे और तब जाकर लोगों ने अपना धरना खत्म किया

प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में रविवार को जन्माष्टमी पर्व पर डल झील की ओर गंगाजल प्रवाहित करने जा रहे श्रद्धालुओं को पुलिस ने प्रंघाला में रोक लिया। इससे गुस्साए यात्रियों ने प्रंघाला पुलिस बैरियर के पास ही सड़क पर धरना दे दिया। यात्रियों का आरोप था कि पहुंच वालों को डल झील की ओर भेजा जा रहा है, लेकिन अपनी परंपरा को निभाने जा रहे स्थानीय लोगों को रोका जा रहा है। मामले की सूचना प्रशासन को मिलने पर एसडीएम भरमौर मौके पर पहुंचे और तब जाकर लोगों ने अपना धरना खत्म किया। साथ ही स्थानीय यात्री भी डल की ओर रवाना हो गए। दरअसल प्रशासन की ओर से गंगाजल विसर्जित करने डल झील जाने वाले स्थानीय लोगों को अनुमति देने का फैसला लिया है।

स्थानीय लोगों में यह परंपरा है कि परिवार के किसी सदस्य की मौत होने पर हरिद्वार जाने के बाद वहां से लाए जाने वाले गंगाजल को पवित्र डल झील में प्रवाहित किया जाता है। परंपरा को निभाने के लिए प्रशासन ऐसे लोगों को भी सीमित संख्या में जाने की अनुमति दे रहा है। रविवार को हुए घटनाक्रम में स्थानीय लोग बिना परमिशन के ही डल झील की ओर निकल पड़े। इस दौरान जब वे प्रंघाला पुलिस चौक पोस्ट पर पहुंचे तो मौके पर परमिशन नहीं दिखा पाए। दस पर पुलिसबलों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया और उन्हें प्रशासन से डल झील की ओर जाने की अनुमति लने को कहा। नतीजतन स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और वह हड़सर रोड पर ही धरने पर बैठ गए।

मणिमहेश यात्रा के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब से भी लोग भरमौर पहुंच रहे है। लिहाजा सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिला के प्रवेश द्वार पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बावजूद इसके यात्री भरमौर तक पहुंच कर डल की ओर जाने के लिए आतुर हो रहे हैं। हालांकि प्रंघाला में स्थापित चौकी से उन्हें वापस लौटा दिया जा रहा है, लेकिन ऐसे लोगों के भरमौर पहुंचने से भी स्थानीय लोग व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किन्नौरी सेब को भी मंडियों में अच्छे दाम नहीं मिल रहे, बागवान मायूस

Spaka Newsस्वाद और गुणवत्ता के लिए मशहूर किन्नौर के सेब को भी इस बार मंडियों में वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं। इससे बागवानों में मायूसी छाई है। मंडियों में दाम गिरने से हजारों बागवानों को आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है। जिले के निचार, कल्पा और पूह खंड […]

You May Like

<