अन्तरराष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस समारोह 26 जून को…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम लोगों के सशक्तिकरण विभाग (ईएसओएमएसए) के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नशीली दवााओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में 26 जून, 2025 को शिमला में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे, जबकि स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। 

प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज में नशे की बुराई को समाप्त करने के लिए जागरूकता फैलाने और सामुदायिक प्रयासों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश की पंचायती राज संस्थाएं, स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। 

उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत कार्य करने वाले सभी विभागों, जिलों, स्वयंसेवी संस्थाओं और व्यक्तियों को ‘नशा मुक्त हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल’ पहल में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में बड़ी छलांग लगाई...

Spaka Newsएनएएस-2025 में 5वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल, 2021 में 21वें स्थान पर था मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। नवीनतम राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) 2025, जिसे परख-2025 के रूप में भी जाना जाता है, ने हिमाचल […]

You May Like