हिमाचल : 20 हजार रुपए में बिक गया अग्निशमन अधिकारी रंगे हाथों दबोचा विजिलेंस टीम ने ………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा : विजिलैंस विभाग की टीम ने धर्मशाला अग्निशमन अधिकारी एसके चौधरी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार धर्मशाला अग्निशमन कार्यालय के समीप अग्निशमन कर्मचारियों के रहने के लिए नए भवनों का निर्माण किया गया है। बताते चलें कि उक्त नए निर्माणाधीन भवनों में ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा था।

निर्माणाधीन भवन में अग्नि सुरक्षा फिटिंग के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ठेकेदार दीपक गुलेरिया से धर्मशाला अग्निशमन अधिकारी एसके चौधरी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की। इसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलैंस विभाग में दी। शिकायत मिलते ही विजिलैंस की टीम ने अपना जाल बिछा दिया और जैसे ही फायर ऑफिसर ने रिश्वत  ली तो तुरंत उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत लेते पकड़े अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


Spaka News
Next Post

दर्दनाक सड़क हादसा : 400 फीट गहरी खाई में गिरी शिक्षक की कार, एक की मौत, दूसरा घायल..........

Spaka Newsहमीरपुर : टौणी देवी तहसील के तहत ग्वारड़ू गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक अध्यापक की मौत हो गई, जबकि एक प्रवक्ता बुरी तरह जख्मी हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं […]

You May Like