टोक्यो ओलंपिक में भारत का चौथा मेडल पहलवान रवि दहिया ने पक्का कर लिया। रवि दहिया फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचे गए। उन्होंने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को पटखनी दी। सेमीफाइनल में रवि एक समय आठ प्वाइंट से पीछे चल रहे थे। उसके बाद रवि ने वापसी करते हुए लकड़बग्घा दांव लगाया और कजाकिस्तान के पहलवान को चित कर दिया। रवि ने इस मैच को एक मिनट पहले ही जीत लिया। रवि दहिया छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यास करते रहे हैं।
छत्रसाल स्टेडियम से सुशील और योगेश्वर दत्त देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीत चुके हैं। वहां कोच रहे महाबली सतपाल ने रवि की सेमीफाइनल में जीत को शानदार बताया और कहा कि आठ अंकों से पिछडऩे के बाद दहिया ने जिस तरह वापसी की वह काबिले तारीफ है। सतपाल ने कहा कि मुझे रवि से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। अब गुरुवार को फाइनल होगा, जहां रवि रूस के पहलवान जवुर यूगेव से भिड़ेंगे।
ooatwx
fcpqnl