ऊना: जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे स्थित पनोह गांव में सीटीयू की बस बेकाबू होकर बीच सड़क पलट गई। हादसे के दौरान बस में सवार कुछ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि सीटीयू की बस (CH 01AG-1472) कांगड़ा के 32 मील से चंडीगढ़ वापस जा रही थी। इसी दौरान पनोह पहुंचने पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान बस में करीब 9 यात्री सवार थे, जिनमें से करीब तीन यात्रियों को आंशिक चोटें आई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन हादसा ग्रस्त बस में से यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। हादसे के चश्मदीदों बक्शी सिंह व विशाल ठाकुर ने बताया कि सीटीयू की बस स्किड होकर सड़क के बीचों- बीच पलटी है। उनका कहना है कि हाईवे पर जगह-जगह बनाए गए स्पीड ब्रेकर हादसों का कारण बन रहे है। इसके लिए पुलिस और लोक निर्माण विभाग को मिलकर कोई हल निकालना चाहिए।
वहीं डीएसपी हरोली अनिल पटियाल का कहना है कि पुलिस ने हादसे के संबंध में जांच शुरू कर दी है। बस में सवार यात्रियों, चश्मदीदों और बस के ड्राइवर, कंडक्टर के बयान दर्ज किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि हादसे का प्रथम दृष्टया कारण बारिश के चलते सड़क पर स्किड होना माना जा रहा है। जांच में हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा।
वहीं इस स्थान पर बार-बार हादसे होने के सवाल पर डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच करेगी और अगर जरूरी हुआ तो इसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया जाएगा।