हिमाचल में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर कर रहा था सचिव की नौकरी, जाने पूरी खबर …………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना:जिला ऊना में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। अम्ब पुलिस ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने के आरोप में एक शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता कमल देव निवासी भैरा ने आरोप लगाया है कि गुट्टू राम (प्रधान) व परस राम सचिव कदेड को-ऑपरेटिव मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड रैठियार डाकघर बसोधन जिला चंबा ने अरुण कुमार निवासी भैरा को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया था।

जिसके आधार पर अरुण कुमार ने भैरा सहकारी कृषि सेवा समिति ऊना में सचिव की नौकरी प्राप्त की है। विभागीय जांच में भी पाया गया है कि गुट्टू राम ,प्रधान व सचिव परस राम तथा अरुण कुमार ने नौकरी पाने के लिए धोखाधड़ी की है इसलिए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 420 केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

जल शक्ति व स्वास्थ्य विभाग जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए करेंगे साझा प्रयास: महेन्द्र सिंह ठाकुर

Spaka Newsजल शक्ति तथा स्वास्थ्य मंत्री ने जल जॉंच किटयुक्त जीवनधारा मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जल शक्ति, राजस्व, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज यहां से जल जॉंच किटयुक्त जीवनधारा मोबाइल […]

You May Like

preload imagepreload image