Jyoti Death Case :ज्योति की मौत मामले में नया खुलासा, घटनास्थल से 100 मीटर दूर मिली खोपड़ी(Skull)

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ज्योति के पिता बृजभूषण का कहना है कि वे ज्योति को तीन बार पहले ही जंगल में तलाश कर चुके थे, लेकिन एक माह बाद जिस अवस्था में ज्योति का शव बरामद हुआ है, उससे उन्हें हत्या की आशंका है.
पुलिस के पहरे में ज्योति का अंतिम संस्कार, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जोगिंदर नगर में 23 साल की ज्योति की संदिग्ध मौत में पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं, 8 अगस्त की रात को जोगिंदर नगर मंडल के तहत पड़ने वाले गडूही गांव की 23 वर्षीय लापता ज्योति का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद होने के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर ज्योति को मारने के आरोप लगाए हैं. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में ज्योति के पति शिव कुमार को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, जिस जगह ज्योति का शव बरामद हुआ है, वह स्थान गुडूही गांव से 8 किलोमीटर दूर है. इस जगह जानकारी के अनुसार, जिस जगह ज्योति का शव बरामद हुआ है, वह स्थान गुडूही गांव से 8 किलोमीटर दूर है. इस जगह पैदल जाने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लगता है और यह जंगल खपरोटू व पांडू गांव के बीच पड़ता है. बीती रात जोगिंदर नगर थाना और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं. अंधेरा होने के कारण बीती रात खोपड़ी बरामद नहीं हो पाई थी, जिसे बुधवार को घटनास्थल से 100 मीटर दूर बरामद कर लिया गया है. खोपड़ी को गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा. वहीं गुरुवार दोपहर बाद अंतिम संस्कार होने की संभावना है.

पुलिस के पहरे में ज्योति का अंतिम संस्कार, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप

हिमाचल के मंडी जिला के जोगेंद्रनगर (Jogindernagar) में एक माह से लापता गड़ूही की ज्योति का क्षत विक्षत शव बीते रोज मिला था। जिसका गुरुवार को मायका पक्ष ने हराबाग में अंतिम संस्कार (Cremated) किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। मृतका की फोरेंसिक जांच के बाद आज परिजनों ने ज्योति का पूरे विधिविधान से संस्कार किया। ज्योति के भाई दीपक ने बहन की चिता को मुखागिन दी। वहीं, ससुराल पक्ष से कोई भी सदस्य इसी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। ज्योति के माता-पिता ने आज एक बार फिर उनकी बेटी की हत्या (Murder) की बात उठाई और मामले में सरकार और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। बता दें ज्योति के मायका हारगुनैण पंचायत के गांव नकेहड़ में पड़ता है तथा उसकी शादी भराड़ू के गड़ूही गांव में शिव कुमार से हुई थी। पुलिस ने इस मामले में ज्योति के पति शिव कुमार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए पूरा मामला

एक माह से लापता जोगिंद्रनगर की ज्योति का गला सड़ा शव (Dead Body) उसके घर के पीछे वाले जंगल से ही बरामद हुआ था। जोगिंद्रनगर उपमंडल के हराबाग क्षेत्र के नकेहड़ गांव की 23 वर्षीय ज्योति बीती 8 अगस्त से लापता थी। जिस दिन ज्योति लापता हुई उस दिन भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। ज्योति की गुमशुदगी को लेकर मायके वालों ने जमकर हंगामा किया था जिसके बाद पुलिस पर ज्योति को जल्द तलाशने का और ज्यादा दबाव बन गया था। ज्योति की माता सावित्री देवी और पिता बृजभूषण ने सीएम जयराम ठाकुर से बेटी को जिंदा या मुर्दा मिलाने की माaग की थी। सावित्री देवी ने कहा था कि बेटी की साजिश के तहत हत्या कर दी गई है। ज्योति के पति पर प्रताड़ना का मामला पुलिस ने पहले दर्ज किया है। इसमें कुछ अन्य धाराओं को पुलिस जोड़कर जाच आगे बढ़ाएगी। जोगिंद्रनगर थाना पुलिस और अन्य फारेंसिक व एक्सपर्ट टीम ने मौके पर आकर शव को कब्जे में भी लिया और साक्ष्य भी जुटाए। ज्योति ने खुद आत्महत्या की है या फिर उसे मारकर लटकाया गया था, इस बात का पता जांच में ही चल पाएगा।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलासपुर :अधिवक्ता ओ पी गौतम की कार को तेज रफ्तार से जा रहे टैंकर ने मारी टक्कर

Spaka News बिलासपुर में अधिवक्ता ओ पी गौतम की कार को तेज रफ्तार से जा रहे टैंकर ने मारी टक्कर इस एक्सीडेंट में 1 की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए बिलासपुर : स्वारघाट थाना के अंतर्गत गरामौड़ा के नजदीक हुआ हादसा,टक्कर मारने के बाद आगे जाकर […]

You May Like