सोलन:अंबुजा सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटर का विवाद एक बार फिर से सुलग सकता है। अंबुजा सीमेंट कंपनी ने ट्रक ऑपरेटर जिनके 16 टायर के ट्रक हैं उनके किराए में प्रति किलोमीटर एक रुपए कम करने का प्रस्ताव दिया है। जिसको लेकर बाकायदा कंपनी ने 20 ट्रक ऑपरेटरों को मेल करके यह जानकारी दी है। प्रस्ताव के मुताबिक 16 टायर वाले ट्रक का किराया ₹1 प्रति किलोमीटर कम किया जाएगा जो कि ₹9.30 पैसे से घटकर ₹8.30 होगा.
जिसको लेकर ट्रक ऑपरेटर ने रोष जाहिर करते हुए लोकसभा के चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। ट्रक ऑपरेटर मदन ठाकुर ने बताया की छोटी-छोटी गाड़ियों को तो किराया ज्यादा मिल रहा है, जबकि 16 टायर वाले ट्रकों को भाड़ा काम करने की बात की जा रही ह। जिसकी वजह से फिलहाल शनिवार से ऐसे ट्रक की एंट्री बैन कर दी है। बागल लैंड लूजर ट्रक ऑपरेटर का कहना है कि भाड़ा कम करने को लेकर किसी तरह का एमओयू हस्ताक्षर नहीं हुआ है। जबकि कंपनी ने मेल में महंगे ट्रकों का भाड़ा ज्यादा होने का उल्लेख किया है।