हिमाचल : विस्फोटक पदार्थ के फटने से खेतों में काम कर रहा युवक घायल ,हुआ जोरदार धमाका,मचा हड़कंप

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना: उपमंडल बंगाणा की पीपलू पंचायत में विस्फोटक पदार्थ के फट जाने से खेतों में काम कर रहा एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बंगाणा में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के मुताबिक सोलह सिंगी धार की पंचायत पिपलू के गांव बैरड का 21 वर्षीय युवक समीर मोहम्मद अपने खेतों में काम कर रहा था कि अचानक उसके दराट से विस्फोटक पदार्थ टकरा गया। जिससे घटनास्थल पर जोरदार विस्फोट हुआ व विस्फोटक पदार्थ उसके शरीर से चिपक गया व युवक घायल हो गया।

युवक के परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्र में कयास लगाए जा रहे हैं कि शिकारियों द्वारा यह विस्फोटक पदार्थ जंगली जानवरों के शिकार के लिए डाला गया होगा। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि चिकित्सकों की शिकायत पर विस्फोट से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है व जांच की जा रही है। पुलिस की टीम सुबह घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी।


Spaka News
Next Post

Breaking News: विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में पहली गिरफ्तारी.........

Spaka Newsधर्मशाला : तपोवन स्थित हिमाचल विधानसभा भवन परिसर के बाहर खालिस्तानी झंडे (Khalistan flag) लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने खुद दिल्ली में इस बात की पुष्टि की है। ‘उन्होंने ANI को बताया कि ऐसा करने वाले दो लोगों में से एक […]

You May Like