Breaking News: विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में पहली गिरफ्तारी………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

धर्मशाला : तपोवन स्थित हिमाचल विधानसभा भवन परिसर के बाहर खालिस्तानी झंडे (Khalistan flag) लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने खुद दिल्ली में इस बात की पुष्टि की है। ‘उन्होंने ANI को बताया कि ऐसा करने वाले दो लोगों में से एक को कुछ घंटे पहले ही पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।यह गिरफ्तारी एसआईटी इंचार्ज आईपीएस विमुक्त रंजन की निगरानी में हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरबीर सिंह पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह रुपनगर, मोरिंडा के रूप में हुई है। वह मोरिंडा जिला शुगर मिल के पास वार्ड नम्बर एक का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार एसआईटी ने बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे मोरिंडा में दबिश देकर हरबीर सिंह को गिरफ्तार किया। इसके अलावा एसआईटी ने रोपड़ के चमकपुर जिले में परमजीत सिंह के घर भी दबिश दी। लेकिन वहां से कोई भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। यह भी पता चला है कि हरबीर सिंह कुछ लोगों के साथ खालीस्तान का झंडा लगाने के लिए पंजाब से हिमाचल आया था। वे सभी धर्मशाला के नजदीक एक होम स्टे में वे रात को रुके थे। उसके बाद होम स्टे से स्कूटर पर विधानसभा भवन तक गए और रात को झंडे और वॉल राइटिंग करने के बाद उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया। कॉल डाटा रिकार्ड के आधार पर पुलिस ने मोरिंडा में छापेमारी की और इस व्यक्ति को पकड़ा है। एसआईटी ने इस केस को लगभग क्रैक कर लिया है और अन्य गिरफ्तारियां भी बहुत जल्द होने वाली हैं। पूछताछ में यह भी पता चला है कि काफी दिनों से यह इस तरह की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और कई कोशिशें इसके लिए पहले भी की गई।

8 मई की सुबह धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर के गेट के बाहर खालिस्तान के झंडे लगाए गए थे। इसके अलावा दीवारों पर भी नारे लिखे हुए थे। इस घटना से हड़कंप मच गया था.और प्रारंभिक जांच के बाद मामले में तुरंत एसआईटी की जांच बिठाने की घोषणा की गई थी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल सड़क हादसा : स्किड होकर बस से टकराई बाइक,ITI जा रहे 21 वर्षीय युवक की मौत

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में भराड़ी थाना क्षेत्र के तहत गांव भदरेट के पास बुधवार को एक बाइक स्किड होकर बस से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है। वह आईटीआई का […]

You May Like