हिमाचल सड़क हादसा : स्किड होकर बस से टकराई बाइक,ITI जा रहे 21 वर्षीय युवक की मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में भराड़ी थाना क्षेत्र के तहत गांव भदरेट के पास बुधवार को एक बाइक स्किड होकर बस से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है। वह आईटीआई का स्टूडेंट था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ 21 वर्षीय दिनेश बाड़ां-दा-घाट में अपने ननिहाल में रहता था। वह घुमारवीं में आईटीआई का स्टूडेंट था। बुधवार को वह रोज की तरह बाइक पर सवार होकर आईटीआई जा रहा था कि भदरेट गांव के पास उसकी बाइक स्किड हो गई। सड़क पर काफी दूरी तक घिसटने के बाद बाइक सामने से आ रही एक प्राइवेट बस से जा टकराई।

हादसे में बाइक सवार दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी भराड़ी पहुंचाया, लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। पता चलने पर उसके परिवार के सदस्य भी भराड़ी अस्पताल पहुंचे। वहीं जवान बेटे की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घुमारवीं के डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी कलमबद्ध किए गए हैं। घुमारवीं अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पण्डित सुख राम के निधन पर शोक जताया

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूर्व केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पण्डित सुख राम के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने गत रात्रि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में अन्तिम सांस ली। वह 95 वर्ष के थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि पण्डित सुखराम एक महान […]

You May Like