मनाली-लेह मार्ग पर केलंग से 42 किलोमीटर दूर दीपक ताल के पास एक ट्रक सड़क से लुढ़ककर खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एचपी 72 8299 ट्रक जिंगजिंगबार की ओर से दारचा की तरफ आ रहा था। यह ट्रक बीआरओ के तहत काम करने वाली निजी कंपनी का है। गहरी खाई में गिरने से ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को सेना की एंबुलेंस में केलंग पहुंचाया गया, जबकि मारे गए लोगों के शव सेना के जवान, पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से खाई निकाले गए हैं। हादसा बेहद दर्दनाक था व ट्रक के खाई में गिरते ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए हैं। ट्रक की बाडी व ड्राइवर का कैबिन भी अलग हो गया।
एसपी लहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मरने वाले बीआरओ में काम करने वाली निजी कंपनी के कर्मी व मजदूर हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए केलंग अस्पताल लाया गया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
लक्षदीप पुत्र रणवीर कुमार वार्ड नं एक गांव व डाकघर भंजल तहसील घनारी जिला ऊना
नीरज चौधरी पुत्र प्रेम सिंह गांव मांगूमेरा डाकघर अमरोह तहसील मुकेरिया जिला होशियारपुर पंजाब
ललित कुमार पुत्र बलबीर सिंह गांव भक्तपुर डाकघर तलाई तहसील झंडूता जिला बिलासपुर
दर्दनाक सड़क हादसे में अकबर पुत्र नमलु निवासी गांव झाला डाकखाना झाला थाना टेरागाज जिला किशनगंज बिहार, दीपक पुत्र धर्म सिंह गांव डोहग डाकघर जेजमी तहसील झंडुता थाना शाहतलाई जिला बिलासपुर, जितेन्द्र कुमार पुत्र बनू लाल गांव पीपरा पंचायत हाटगांव पोस्ट बैरिया वार्ड आठ टेढ़ागाछ जिला किशनगंज बिहार घायल हुए हैं। घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इनका क्षेत्रीय अस्पताल केलंग में उपचार चल रहा है।