हिमाचल : सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात ₹50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया,पढ़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला। हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां राजधानी शिमला स्थित सदर थाना शिमला में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात कृष्ण लाल को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा की गई है।

मूलतः मंडी के सुंदरनगर उपमंडल का रहने वाला 56 वर्षीय सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल थाने में ही बैठक रिश्वतखोरी का धंधा च रहा था। इसी बीच दोपहर दो से ढाई बजे के बीच हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मौके पर आ धमकी और आरोपी सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों धर दबोचा।

खबर लिखे जाने तक सामने आई जानकारी के अनुसार आरोपी सब इंस्पेक्टर अदालत में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर ने एक क्रिमिनल केस के इन्वेस्टिगेशन अधिकारी के तौर पर रिश्वत मांगी थी। बतौर रिपोर्ट्स, यह रिश्वत शिकायतकर्ता महिला के भाई को आपराधिक मामले से बचाने के एवज में मांगी गई थी।

वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को टाला भी जा रहा था। इसके बाद जब शिकायतकर्ता महिला ने इस बात की जानकारी स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। तब टीम ने सदर पुलिस थाना के आइओ रूम में दबिश देकर आरोपी सब इंस्पेक्टर को अरेस्ट कर लिया।

माना जा रहा है कि अब विजिलेंस द्वारा आरोपी सब इंस्पेक्टर की चल व अचल संपत्ति के अलावा बैंक खातों को भी खंगाला जा सकता है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की जांच जारी है। अगले 24 घंटे के भीतर आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ रुपये लागत की 23 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए

Spaka Newsभोरंज में राज्य विद्युत बोर्ड का मण्डल, समीरपुर में जल शक्ति विभाग का उप-मण्डल व भोरंज में सब जज कोर्ट खोलने की घोषणा कीमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला हमीरपुर की भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कंज्याण में लगभग 90 करोड़ रुपये लागत की 23 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण […]

You May Like