हिमाचल की बेटी से 10 लाख की एफडी मांग,काला रंग होने का ताना, घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज ….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के सैनवाला-मुबारिकपुर की रहने वाली बेटी अलका शर्मा का विवाह हरियाणा के अंबाला के रहने वाले अनूप भारद्वाज के साथ 30 अक्तूबर 2020 को हुआ था। 

अभी विवाह हुए साल भर का समय कुछ ही पहले पूरा हुआ था कि अलका ने अपने पति के खिलाफ आईपीसी की धारा-498ए के तहत दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवा दिया।
शिकायत देने वाली अलका ने बताया कि शादी के बाद तीन महीने तक सब कुछ ठीकठाक रहा। इसके बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर मानसिक प्रताड़ना शुरू हो गई। बच्चा न होने तक मायके रहने का दबाव बनाया जाने लगा। अलका के मुताबिक़ सास के नाम पर 10 लाख की एफडी करवाने की भी मांग होती रही। इसी बीच पति घर पर ज्यादा काम करवा के तंग करने लगा।

तू इस कारण भी पसंद नहीं है, क्योंकि तेरा रंग काला 

बकौल अलका, उसका पति यह भी कहता था कि तू इस कारण भी पसंद नहीं है, क्योंकि तेरा रंग काला है। ससुराल से तंग आकर वो 20 फरवरी 2021 को मायके आ गई। जब कोई समझौता नहीं हुआ तो महिला थाना नाहन में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद थाने बुलाकर आमने-सामने बिठाकर दोनों की काउंसलिंग भी की गई, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। 
बताया गया कि सबके सामने वो ससुराल ले जाने की बात मान जाता था, लेकिन अकेले में कहता था कि कोर्ट से नहीं डरता, केस चलने दो। कोर्ट में भी पेशी के दौरान नहीं आता था। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, तफ्तीश जारी है।



Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल बुलेटिन 20-11-2021 : Himachal Bulletin 20-11-2021

Spaka NewsHimachal Bulletin 20-11-2021 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like