धौलाधार की पहाड़ियों पर लापता हुआ पैराग्लाइडर पायलट, रेस्क्यू को भेजा हेलीकॉप्टर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश की मशहूर पैराग्‍लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद एक सोलो पैराग्‍लाइडर पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। प्रशासन ने पायलट को ट्रेस कर लिया है व वह सुरक्षित बताया जा रहा है। पायलट ने पहाड़ों में काफी ऊंचाई पर लैंडिंग की है। यहां से नीचे आने के लिए कोई रास्‍ता नहीं है। इस कारण प्रशासन अब हेलिकाप्‍टर के माध्‍यम से पायलट को रेस्‍क्‍यू करने का प्रयास किया जा रहा है। हेलिकाप्‍टर ने दो बार उड़ान भरी है, लेकिन पायलट को रेस्‍क्‍यू करने में सफलता नहीं मिल पाई है।

आयरलैंड का रहने वाला है पायलट

आयरलैंड के लूकस ने रविवार दोपहर को उड़ान भरी थी। वह सोलो पैराग्‍लाइडर पायलट हैं। लेकिन उन्‍हें तकनीकी कारणों से पहाड़ों के बीच इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है पायलट ने हिमानी चामुंडा मंदिर से भी ऊपर की तरफ लैंडिंग की है। वहां से पायलट ने फ्रेक्‍वेंसी भेजकर अपनी लोकेशन की जानकारी साझा की। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया व हेलिकाप्‍टर की व्‍यवस्‍था कर आज रेस्‍क्‍यू शुरू कर दिया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल :विवाहिता से ससुराल में मारपीट: पिता बोले- शादी के1 साल बाद से किया जा रहा मानसिक प्रताड़ित

Spaka Newsसुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला में एक बहू से मारपीट का मामला सामने आया है। बहू से यह मारपीट उसके ससुराल वालों ने की है। जिसमें पति, सास-ससुर और दादी सास शामिल है। मामले को लेकर महिला के मायका पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं मारपीट […]

You May Like