आधार को राशन कार्ड से जोड़ने, ई-के.वाई.सी. तथा मोबाईल नंबर अपडेट करवाने की तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ी..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

आधार को राशन कार्ड से जोड़ने, ई-के.वाई.सी. तथा मोबाईल नंबर अपडेट करवाने की तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ी
 खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए उपभोक्ताओं के राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या पंजीकृत की जा रही हैं। ई-के.वाई.सी. के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुसार ही हो। इस प्रक्रिया में आम जनता का विभाग को पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में गत दिनों में हुई भारी वर्षा व आधार से सम्बन्धित तकनीकी समस्याओं के मद्देजर विभाग द्वारा आधार संख्या पंजीकृत व ई-के.वाई.सी. करवाने की तिथि 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाई गई थी। परन्तु अभी भी कुछ उपभोक्ताओं द्वारा किसी कारणवश उनके राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या को पंजीकृत नहीं किया जा सका है।


ऐसे उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ई-के.वाई.सी. अपडेट करने की तिथि को 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाया गया है। इसलिए उपभोक्ताओं से आग्रह है कि अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-के.वाई.सी. की प्रक्रिया निर्धारित तिथि से पहले करवाएं। यदि कोई अपना आधार 31 अक्तूबर, 2023 तक जमा नहीं करवाता है तो उनके राशन कार्ड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा तथा आधार उपलब्ध करवाने के बाद ही राशन कार्ड को फिर से शुरू किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लाभार्थी विभाग से नवीनतम, सक्रिय मोबाईल नम्बर साझा कर खाद्यान्नों सम्बन्धित सूचना प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ता विभागीय वेबसाईट एवं पारदर्शिता पोर्टल http://epds.co.in  पर राशन कार्ड में अपना मोबाईल नम्बर अपडेट कर सकते हैं।


Spaka News
Next Post

IAS डॉ R.K.Pruthi को HPRCA का जिम्मा

Spaka News Post Views: 1,022 Spaka News

You May Like