हिमाचल : मंडी में मल्टी टास्क वर्करों से लदवाई जा रही खच्चरें, वीडियो वायरल…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

लोक निर्माण विभाग पधर में रखे, मल्टी टास्क वर्करों का है मामला
नाले बजरी की खुदाई के बाद, खच्चरों पर लादी जा रही बजरी
वायरल वीडियो में वर्करों ने 4 महीने से सैलरी न देने के भी लगाए आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में मल्टी टास्क वर्करों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोक निर्माण विभाग मण्डल पधर के अधीन रखे गए मल्टीटास्क वर्करों से विभाग द्वारा खच्चरें लदवाई जा रही है। मामला लोक निर्माण विभाग पधर द्वारा रखे गए मल्टीटास्क वर्कर का है। जहां विभाग द्वारा नाले में बजरी की खुदाई करने के बाद बजरे को खच्चरों में लदा जा रहा है। वहीं मल्टी टास्क वर्करों ने इस सम्बंध में एक वीडियो भी वायरल कर दी है। आपको बता दें कि पूर्व की भाजपा सरकार ने लोक निर्माण विभाग में मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती की थी। वहीं, भर्ती के दौरान भर्ती देने आए युवकों से सीमेंट की 50 किलो की बोरी उठा कर उनसे दौड़ लगाई गई थी जिसके बाद वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। उसके बाद विभाग ने कई जगहों पर पत्रकारों को कवरेज करने से भी रोका था ताकि बोरी उठाएं युवाओं की खबरें प्रिंट और शोशल मीडिया में न लगे।

4 महीने से सैलरी न देने के भी लगाए आरोपः
वहीं, विभाग ने भर्ती किये मल्टीटास्क वर्करों से खच्चरें लदवाई जा रही है। मामला डिविजिन पधर के अंतर्गत आने वाली जेई सेक्शन पदवाहन का है। मल्टी टास्क वर्कर वीडियो में बोल रहे हैं कि विभाग ने मल्टीटास्क वर्करों को पंचायत के हवाले किया है और पंचायत प्रधान इनसे खड्ड में बजरी की खुदवाई करवा कर बजरी को खच्चरों में भर रहें है। जबकि मल्टी टास्क वर्करों का कहना है कि पंचायत प्रधान इनसे इतना काम करवा रहें हैं कि इनको रेस्ट भी नहीं करने देते। वहीं, वीडियो में मल्टी ट्रांसफर करने इन्हें 4 महीने से सैलरी न देने की भी बात कही है। वहीं, इस बारे में पंचायत प्रधान भड़वाहन कमांडो जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि दमेला खड्ड पर डायवर्जन का कार्य किया है। उक्त स्थान पर बजरी डालनी थी जिस पर गांव वालों ने अपने पैसों से खच्चरें हायर की थी और विभाग ने लेबर भेजी थी। लेकिन जो लेबर आई थी उन्होंने आधा घण्टा भी कार्य नहीं किया है सभी आरोप निराधार है। वीडियो बनाने वाले लड़के ने तो कोई भी कार्य नहीं किया है।

वायरल वीडियो की पूछताछ जारीः
उधर, इस बारे में सहायक अभियंता पधर मस्त राम नायक का कहना है कि मल्टी टास्क वर्करों को ड्यूटी रूल का पता नहीं है। दमेला खड्ड में डायवर्जन का कार्य किया जा रहा है, जहां पर बजरी डालनी है। प्रधान ने खच्चरें मुहैया करवाई थी डायवर्जन की जगह पर बजरी उठाने के लिए विभाग ने लेबर लगाई है। वहीं, इस सम्बंध में इनसे पूछताछ की जा रही है की वीडियो किस पर्पज से बनाई है। सरकार से बजट आने पर ही सैलरी दी जायेगी।


Spaka News
Next Post

5वीं मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, मायके गई पत्नी को फोन कर लगाई छलांग.............

Spaka Newsरमन ने सुसाइड करने से पहले अपनी पत्नी से बात की। बात करने के बाद उसने मकान की छत से नीचे नाले में छलांग लगा दी। वह पिछले काफी समय से कुछ परेशान था। शिमला। बालूगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में युवक ने […]

You May Like