शिमला : कोमली बैंक के पास 14 वर्षीय नाबालिग लड़की फंदे से लटकी मिली

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राजधानी शिमला के भगवती निवास कोमली बैंक विधानसभा के पास ग्राउंड फ्लोर में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जानकारी के अनुसार शिमला के बालूगंज थाना के तहत एक दसवीं कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय छात्रा घर पर अकेली ही थी। परिजनों के बार-बार कॉल करने पर भी जब छात्रा ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने पड़ोसियों से घर पर जांच पड़ताल करने के लिए कहा। पड़ोसी ने घर की खिड़की से देखा तो नाबालिग फंदे से लटकी हुई थी। सूचना मिलने पर आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और नाबालिग को फंदे से उतारकर आईजीएमसी शिमला लेकर गए लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक इसमें अंग्रेजी में कैन आई डाई, यस ऑफ कोर्स और टुवर्ड डेथ भी लिखा है। साथ ही कागज के टुकड़े में फंदे से लटकने का एक चित्र भी उकेरा गया है। अभी तक पुलिस यही मान रही है कि यह छात्रा ने लिखा है। इसके अलावा पुलिस ने आत्महत्या करने के लिए इस्तेमाल दुपट्टे को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश में BDO और HPAS के तबादले

Spaka News Post Views: 101 Spaka News

You May Like