मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज यहां कहा कि पिछले कुछ समय से हिमाचल प्रदेश भारी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा था। इस त्रासदी से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को व्यापक क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्रभी इससे अछूता नहीं रहा परन्तु सरकार की प्रतिबद्धता से रिकॉर्ड समय में सड़क,स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को बहाल किया गया। राष्ट्रीय राजमार्गों सहित सम्पर्क सड़कों को पुनः बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। सरकार पयर्टकों की सुरक्षा और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धहै।उन्होंने कहा कि हिमाचल पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यहां कि मन भावन वादियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति और किन्नौर जैसे दूर-दराज क्षेत्रों में होटलों व होम-स्टे इत्यादि में पर्यटकों ने भारी तादाद में बुकिंग करवाई है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कांगड़ा, कुल्लू-मनाली और जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डों के लिए हवाई सेवाएं निरन्तर जारी हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश में आपदा के उपरान्त स्थितियां अब सामान्य हो चुकी हैं। पर्यटकों की सुरक्षा प्रदेश सरकार का दायित्व है।प्रदेश सरकार पर्यटकों को हिमाचल भ्रमण के लिए आमंत्रित करती है और राज्य पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। .0.