धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल में अब प्रदेश की एचआरटीसी बसों में न्युनतम किराया 5 रुपये करने की घोषणा की है. अभी तक हिमाचल में न्युनतम किराया 7 रुपये लिया जा रहा है. धर्मशाला में “नारी को नमन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की है. इसी के साथ आज से हिमाचल में महिलाएं के लिए HRTC बसों में 50 फ़ीसदी छुट भी मिलेगी. जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने 15 अप्रेल हिमाचल दिवस पर की थी.
सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार ने बहुत सारी योजनाएं महिलाओं के लिए समर्पित की हैं। महिलाओं को निगम की बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट का फैसला महिला शक्ति को एक छोटा सा नमन है। प्रदेश में महिलाओं की संख्या आबादी का 50 प्रतिशत है। ऐसे में उनका आने-जाने का खर्चा कम करने के लिए हमने यह पहल की है।मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में करीब 1.25 लाख महिलाएं रोजाना बसों में सफर करती हैं। इस फैसले को राजनीतिक नजरिए से देखने की जरूरत नहीं है। नारी के सम्मान के साथ-साथ उनके सशक्तिकरण के लिए यह फैसला किया गया है।