हिमाचल : कलयुगी मां ने हरिद्वार में किया मासूम का सौदा, सलाखों के पीछे पहुंचे 4 लोग, अंजाम देने से पहले बेपर्दा………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर की कलयुगी मां ने हरिद्वार में किया दुधमुंहे बेटे का सौदा

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में तीन महीने के मासूम का आठ लाख रुपये में मां ने ही सौदा तय कर दिया। पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने दबिश देकर मां, नाना और बिचौलिए के साथ ही खरीदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांच लाख की नकदी भी बरामद की है, जो खरीदार से बतौर एडवांस ली गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि राज बिहार फेस-1 फुटबाल ग्राउंड के पास एक घर में बच्चे की खरीद-फरोख्त की सूचना मिली थी। कनखल थाने की टीम ने मौके पर छापा मारा। पुलिस ने बच्चे की मां मोनिका, नाना पिंटू निवासी ग्राम सूबखेडा पौंटा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, हाल पता बलराम वाली गली निकट फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर कनखल के अलावा महादेव निवासी रानीपोखरी देहरादून और हर्षी निवासी राजागार्डन गली नंबर तीन कनखल को गिरफ्तार कर लिया। महादेव बच्चे का खरीदार है, जबकि हर्षी बिचौलिया और महादेव की बहन है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी महादेव की शादी को 10 साल हो गए थे। उसकी एक बेटी है। उसने बेटा गोद लेने की इच्छा जताते हुए बहन हर्षी को बताया। हर्षी ने भाई के लिए बेटे की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान हर्षी को पता चला कि जगजीतपुर कनखल की मोनिका का पति से कुछ समय पहले तलाक हो गया है। उसका तीन माह का बच्चा है जिसे वह बेचना चाहती है। हर्षी ने जानकारी भाई महादेव को दी और मोनिका से बच्चा खरीदने हरिद्वार आ गए। आठ लाख रुपये में बच्चा खरीदने का सौदा तय हुआ। पांच लाख रुपये बतौर एडवांस दे दिए। जबकि बाकी तीन लाख रुपये बाद में देना तय हुआ। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

बेटे की चाह ने बना दिया अपराधी
बच्चा खरीदने के आरोपी महादेव को वंश आगे बढ़ाने की चाह ने अपराधी बना दिया। उसने कानूनी तरीके से बेटा गोद लेने के बजाय खरीद-फरोख्त से बेटा खरीदना चाहा। उसकी बहन हर्षी भी इस अपराध में भागीदार बनी। हर्षी ने ही महादेव को मोनिका से बेटा दिलवाने की बात करवाई। शुक्रवार को जगजीतपुर में बच्चा लेने के लिए पहुंचे और धरे गए।

घरों में काम करती है मोनिका
मोनिका ने अपने पिता पिंटू के साथ मिलकर अपने ही मासूम बच्चे का सौदा किया। मोनिका के दो बेटे और एक बेटी है। पति से तलाक हो चुका है। वह घरों मे झाड़ू पोछा कर गुजर बसर करती है। पिता भी उसी के साथ रहते हैं। तीसरे बच्चे को जन्म देने के बाद पैसों के लालच में उसे बेचना चाहती थी।


Spaka News
Next Post

Himachal New Governor: शिव प्रताप शुक्ला होंगे हिमाचल के नए राज्यपाल...

Spaka Newsशिव प्रताप शुक्ला होंगे हिमाचल के 22वें राज्यपाल, राजेंद्र आर्लेकर की लेंगे जगहराष्ट्रपति के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शिव प्रताप शुक्ल को नियुक्त किया गया है. हिमाचल प्रदेश में नए राज्यपाल की तैनाती हुई है. शिव प्रताप शुक्ला  हिमाचल के नए राज्यपाल होंगे. वह […]

You May Like