बाइक सवार युवक पर झपटा तेंदुआ, अन्य गाड़ी के मौके पर पहुंचने से बची जान……………………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन जिले के कंडाघाट उपमंडल की चायल घाटी के अंतर्गत झाजा क्षेत्र में वीरवार रात को बाइक सवार युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इससे बाइक सवार संतुलन खोकर सड़क से बाहर झाडिय़ों में जा गिरा और घायल हो गया। युवक खुशकिस्मत रहा कि उसी समय एक गाड़ी घटना के तुरंत बाद वहां पहुंच गई और युवक पर तेंदुआ प्रहार नहीं कर सका।
घटना वीरवार रात उस समय हुई जब ऋतिक ठाकुर विवाह समारोह के बाद झाजा से मझाई गांव की तरफ जा रहा था। रात करीब नौ बजे जब वह घेंटी गांव के समीप पहुंचा तो एक तेंदुआ उस पर हमला करने के लिए बाइक की तरफ आया। इससे वह संतुलन खोकर बाइक सहित सड़क से बाहर झाडिय़ों के बीच जा गिरा। इससे पहले कि तेंदुआ उस पर और प्रहार करता शादी समारोह से ही आ रही एक कार वहां पहुंची और उसे बचा लिया।
चायल घाटी की छह से अधिक पंचायतों में पिछले कई महीनों से तेंदुए का आतंक है। इसके कारण लोगों को आवाजाही करने में समस्या आ रही है। कई जगह अपने गांवों को आवाजाही करने वाले लोगों पर तेंदुए हमला कर चुके हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है। स्थानीय लोगों की वन विभाग और सरकार से मांग है कि तेंदुआ को पकड़कर दूसरी जगह ले जाया जाए। इसका किसी पर असर नहीं हुआ और अब तेंदुआ लोगों को निशाना बनाने लगा है।
उधर, चायल के वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल ठाकुर ने बताया कि अभी तक उनके पास किसी व्यक्ति या उनके स्टाफ के माध्यम से कोई ऐसी शिकायत नहीं आई है। कर्मचारियों को ऐसी घटना यदि हुई है तो उसकी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए जाएंगे। वह क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि रात को कोई अकेला न चले। इसके लिए उन्होंने पंचायत में मुनादी करवाने के लिए आग्रह किया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चालक पद के लिए इतने दिसम्बर तक करें आवेदन

Spaka Newsखंड विकास अधिकारी, रैत लतिका सहजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि खंड विकास अधिकारी, रैत जिला कांगड़ा के कार्यालय में चालक ग्रामीण विकास विभाग में एक पद चालक का रिक्त होने से अन्य पिछड़ा वर्ग के योग्य उम्मीदवारों से दैनिकभोगी आधार पर आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं। […]

You May Like