हिमाचल में पुलिस कैंटीन से ही लाखो का सामान गायब, शक के घेरे में पुलिसकर्मी………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

लोगों की जान माल की रक्षा के लिए पुलिस तैनात होती है, लेकिन जब कानून के रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो खाकी की छवि कैसी बनेगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। सिरमौर जिले में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस कैंटीन से करीब पौने दो लाख का सामान गायब हो गया। शक के घेरे में पुलिस कर्मचारी है। उस पर कैंटीन से सामान चोरी करने का आरोप लगा है। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। अब एसपी सिरमौर ने जांच बैठा दी है। पांवटा के डीएसपी बीर बहादुर सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

पुलिस मामले का आडिट भी करवा रही है। असल में पहले शक की सुई दूसरी तरफ घूमी, लेकिन बाद में पता चला कि सामान किसी चोर ने नहीं पुलिस के ही अपने ने चुराया है। जांच अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। अब आरोपित के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। प्रारंभिक जांच कहती है कि आरोपित कर्मचारी रोज सामान घर ले जाता था। उसे कौन संरक्षण देता था, इस पहलू की भी जांच हो रही है। आरोपित कितना सामान चोरी कर गया, इसका असली खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही लगेगा।

इसके बाद ही पावंटा साहिब के डीएसपी को विस्तृत जांच (Detailed Enquiry) की जिम्मेदारी सौंपी गई होगी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : स्‍कूली छात्र ने पहले परिजनों को नस काटने की सूचना दी फिर लगा लिया फंदा,पढ़े पूरी खबर

Spaka Newsप्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते बालूगंज पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आते कोमली बैंक के समीप का है। जहां एक 17 वर्षीय किशोर ने पहले तो अपनी बाजू की नस काटी इसके उपरांत गमछे से फंदा बनाकर उससे झूल गया।  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में घूमने […]

You May Like