हिमाचल : स्‍कूली छात्र ने पहले परिजनों को नस काटने की सूचना दी फिर लगा लिया फंदा,पढ़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते बालूगंज पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आते कोमली बैंक के समीप का है। जहां एक 17 वर्षीय किशोर ने पहले तो अपनी बाजू की नस काटी इसके उपरांत गमछे से फंदा बनाकर उससे झूल गया। 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में घूमने आए एक नाबालिग किशोर का शव घर के शौचालय में लटका हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि किशोर अभिनंदन पुत्र अखिलेश साहनी गांव सिरदिल बिहार ने आत्‍महत्‍या करने से पहले अपने परिजनों को बिहार में फोन करके अपने इरादे जाहिर कर दिए थे और उन्‍हें अपने हाथ की नस काटने की बात कही थी। इसके कुछ ही देरी के बाद उसने फंदा लगा लिया, जब तक उसे यह हरकत करने से रोका जाता वह मौत को गले लगा चुका था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मिली जानकारी के अनुसार अभिनंदन 20 अप्रैल को घूमने के लिए अपने पिता के पास शिमला आया हुआ था। वह अपने गांव में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा था। उसके पिता बालूगंज थाना के कोमली बैंक इलाके में किराये के मकान में रहते हैं और वह भी उनके साथ ही रह रहा था। इस बीच रविवार को वह घर पर अकेला था और उसके  पिता मजदूरी करने गए हुए थे। इस दौरान ना जाने उसे क्‍या सुझी उसने पहले परिजनों को फोन किया और अपने इरादे जाहिर किए। यह सुन कर उसके स्‍वजनों ने इसकी सूचना उसके पिता को फोन करके दी। यह सुन कर उसके पिता तुरंत घर की तरफ भागे, लेकिन मौके पर पहुंचे तो अभिनंदन शौचालय की खिड़की से फंदे से लटक चुका था।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही जरूरी साक्ष्‍य जुटाए। शव का पोस्टमार्टम करवाकर पिता को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस आत्‍महत्‍या के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में 69.44 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए

Spaka Newsनई मंजिलें नई राहें योजना के तहत विकसित होगा बगलामुखी मंदिर परिसरः जय राम ठाकुर मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने एवं कोटला क्षेत्र के लिए नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की घोषणा की मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा […]

You May Like