मुकेश अग्निहोत्री ने इस रैली में सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि आज पेट्रोल डीजल रसोई गैस और रोजमर्रा की खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं । रसोई गैस का सिलेंडर एक हजार को पार कर गया है और पेट्रोल के दाम भी ₹110 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं ।इतना ही नहीं गरीब और आम आदमी के इस्तेमाल मैं होने वाले सरसों का तेल और रिफाइंड तेल भी ₹150 से ऊपर हो गया है। इसके साथ साथ सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं । जिस में टमाटर ₹80 किलो प्याज ₹70 किलो और अन्य सब्जियां के दाम भी आसमान छू रहे हैं ।
मुकेश अग्निहोत्री ने आगे कहा कांग्रेश हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में तीनों विधानसभा के उप चुनाव और मंडी का लोकसभा चुनाव भारी मतों से जीतेगी और प्रदेश की जनता साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत सत्ता में लाएगी ।उन्होंने पूर्व समय में कांग्रेस की सरकारों द्वारा हिमाचल प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच अपनी बात रखी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और रामलाल ठाकुर द्वारा प्रदेश में किए गए समान विकास के कार्यों को लेकर जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस रैली में क्षेत्र से भारी तादाद में लोग इकट्ठे हुए और उन्होंने कांग्रेश के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।