Himachal New Governor: शिव प्रताप शुक्ला होंगे हिमाचल के नए राज्यपाल…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिव प्रताप शुक्ला होंगे हिमाचल के 22वें राज्यपाल, राजेंद्र आर्लेकर की लेंगे जगह
राष्ट्रपति के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शिव प्रताप शुक्ल को नियुक्त किया गया है. हिमाचल प्रदेश में नए राज्यपाल की तैनाती हुई है. शिव प्रताप शुक्ला  हिमाचल के नए राज्यपाल होंगे. वह राजेंद्र आर्लेकर का स्थान लेंगे. राष्ट्रपति दफ्तर की तरफ से उनकी तैनाती के आदेश जारी हुए हैं.  शिव प्रताप सिंह 2014-19 तक रही मोदी सरकार में मंत्री रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, शिव प्रताप शुक्ला का जन्म 1 अप्रैल 1952 को हुआ था.  मौजूद समय में वह राज्यसभा से सांसद हैं. शिव प्रताप शुक्ला उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने एबीवीपी से जुड़ने के बाद छात्र राजनीति शुरू की थी.  साल 1989 में उत्तर प्रदेश में वह विधानसभा चुनाव लड़े थे. वह चार बार विधायक रहे. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश में मंत्री भी रहे.  शिव प्रताप शुक्ला ने 1989 में आम चुनावों में प्रचार किया और कांग्रेस के सुनील शास्त्री को हराकर उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य चुने गए. वे 1989, 1991, 1993 और 1996 में विधानसभा सदस्य चुने गए थे.


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त राज्यपाल को बधाई दी

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसेवा में शिव प्रताप शुक्ला के लम्बे अनुभव का प्रदेश व यहां की जनता को लाभ मिलेगा।उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी […]

You May Like