घुमारवीं : मेले व त्यौहार संस्कृति व लोकाचार को बढ़ावा देते हैं, जिनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। ये विचार बुधवार को घुमारवीं क्षेत्र से संबंध रखने वाले कम आयु के भारतीय प्रशासनिक सेवा उत्तीर्ण अधिकारी ईशांत जसवाल ने 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलने वाले घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव-2023 का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि मेले के आकर्षण को बढ़ाने और नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए घुमारवीं गौरव सम्मान आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि पशु पालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ की गई हैं, जिसके अंतर्गत 100 प्रगतिशील किसानों का समूह बनाया जाएगा, जो अन्य किसानों को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि अम्बेदकर भवन सड़क तथा सर्कुलर रोड मेला मैदान सड़क को शीघ्र पक्का किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
ईशांत जसवाल ने पशु मेले तथा महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए करवाई गई प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों व उत्तम पशु नस्ल पालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने अपने संबोधन में मेले के लिए किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर इशांत जस्सल के माता-पिता, स्थानीय विधायक की धर्मपत्नी सोनिका धर्माणी, जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा, राकेश कुमार व अश्विनी रतवान सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिस मेले में लगाई थी कभी रेहड़ी, आज वहां मुख्यातिथि बनकर पहुंचे आईएएस ईशांत
इसे भाग्य का खेल कहें या समय की विडम्बना या फिर किसी भी व्यक्ति की कड़ी मेहनत कि जिस मेले में कभी एक युवक रेहड़ी लगा कर व्यापार किया करता था, आज वही व्यक्ति उस मेले में मुख्यातिथि बनकर पधारा। इन दिनों घुमारवीं में ग्रीष्मोत्सव उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें पशु मेले के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। आज उसी मेले में कभी रेहड़ी लगाने वाले आईएएस अधिकारी इशांत मुख्यातिथि के रूप में पधारे और यह सारा वृत्तांत सुनाया। लोगों ने उनकी इस उपलब्धि के लिए उनकी काफी प्रशंसा की है।