मंत्रिमंडल की बैठक आज :मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में,स्कूल खोलने पर हो सकता फैसला

Spaka News

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज शनिवार सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसमें कोरोना बंदिशों में कुछ राहत दी जा सकती है। विद्यार्थियों के लिए स्कूल दोबारा खोलने का फैसला हो सकता है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर विद्यार्थियों के लिए स्कूल 5 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया था। अब नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दोबारा स्कूल खोलने की योजना है। वहीं, निजी और सरकारी बसों के पूरी क्षमता से संचालन को लेकर भी निर्णय हो सकता है। इसके अलावा कई स्कूलों को स्तरोन्नत करने का प्रस्ताव भी शिक्षा विभाग की ओर से लाया जाएगा। वहीं, स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रस्तुति देगा। प्रधानमंत्री के छह सितंबर के कार्यक्रम की तैयारियों पर भी प्रस्तुति दी जाएगी। 

नौवीं से 12वीं कक्षा की  फर्स्ट टर्म परीक्षाएं आज से 
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शनिवार से नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं शुरू होंगी। शनिवार को पहली परीक्षा ऑनलाइन होगी। मंत्रिमंडल की बैठक में अगर सोमवार से विद्यार्थियों को बुलाने का फैसला ले लिया जाता है तो परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से स्कूलों में ली जाएंगी। तीन घंटे की परीक्षा में विद्यार्थियों से 40 फीसदी ऑब्जेक्टिव और 60 फीसदी सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की विद्यार्थियों को मोबाइल फोन से फोटो खिंचकर वापस भेजनी होगी। एक-दो दिन के भीतर उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावकों के माध्यम से संबंधित शिक्षकों के पास भी जमा करवाना होगा।


Spaka News

2 thoughts on “मंत्रिमंडल की बैठक आज :मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में,स्कूल खोलने पर हो सकता फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंचायती राज विभाग में भी होगी भर्तियां , 878 पद पंचायतों में भरे जाने की तैयारी

Spaka News  यह काम विभाग ने पहले ही एचपीयू को दे रखा है। पंचायती राज विभाग में भी नई भर्तियों का सिलसिला शुरू हो रहा है। कुल 878 पद पंचायतों में भरे जाने की तैयारी है। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग में पंचायत सचिव के 241 पदों को भरने […]

You May Like