प्रदेश में कोरोना से 4 की मौत 174नए मामले

Spaka News

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 174 नए मामले सामने आए हैं । वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है। कांगड़ा जिले में 87 वर्षीय, 72 वर्षीय, 61 वर्षीय परुष व 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ा।

प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3592 पहुंच गया है। वहीं, अब तक कोरोना के 214193 मामले आ चुके हैं। इनमें से 208815 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1767 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 116, चंबा 121, हमीरपुर 249, कांगड़ा 360, किन्नौर 31, कुल्लू 89, लाहौल-स्पीति 37, मंडी 370, शिमला 251, सिरमौर 15, सोलन 79 और ऊना में 49 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 206 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9859 लोगों के सैंपल लिए गए।


Spaka News

One thought on “प्रदेश में कोरोना से 4 की मौत 174नए मामले

  1. Vừa đọc xong bài phân tích, thấy giống y hệt trận mình chơi hôm qua! Hôm qua chơi ở 7win55, vừa quay vừa nghe livestream bình luận mà cười xỉu. Giờ chơi là phải theo trend, không lại chậm chân mất quà!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंत्रिमंडल की बैठक आज :मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में,स्कूल खोलने पर हो सकता फैसला

Spaka Newsमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज शनिवार सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसमें कोरोना बंदिशों में कुछ राहत दी जा सकती है। विद्यार्थियों के लिए स्कूल दोबारा खोलने का फैसला हो सकता है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर विद्यार्थियों के लिए स्कूल […]

You May Like