HP Board  हर वर्ष सितंबर माह  में लेगा विशेष अंक सुधार परीक्षा, जाने कितना देना होगा शुल्क , Read Notification..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड हर वर्ष सितंबर माह में विशेष अंक सुधार परीक्षा का आयोजन करेगा। इस परीक्षा के लिए पहली जुलाई से अभ्यर्थी एसओएस संस्थानों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान एक अभ्यर्थी को अपने अंकों में सुधार करने के तीन अलग-अलग मौके दिए जाएंगे, जिसके लिए फीस का शेड्यूल भी अलग-अलग रहेगा। यह बात बोर्ड मुख्यालय में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 2002 से पहले के विद्यार्थियों का स्कीम ऑफ स्टडीज अलग था। 2002 के बाद स्कीम ऑफ स्टडीज अलग है। परीक्षार्थी जिस समय में पास आऊट हुआ है, उसी स्कीम और स्ट्डीज के हिसाब से इंप्रवूमेंट का मौका दिया जाएगा. परीक्षार्थी को तीनों अवसरों का लाभ लेना है तो उसे लगातार तीनों अवसरों में परीक्षा देना अनिवार्य है। किसी एक अवसर में परीक्षा नहीं देने के फलस्वरुप वह अवसर स्वत: ही समाप्त हो जाएगा। केवल ऐसे विषयों में ही अंक सुधार किया जा सकता है, जिसमें परीक्षार्थी पहले ही उत्तीर्ण घोषित हो। प्रायोगिक विषयों में परीक्षार्थी को लिखित और प्रायोगिक दोनों में परीक्षा देना अनिवार्य होगा।

जाने कितना देना होगा शुल्क 

परीक्षा में केवल री-चेकिंग की सुविधा होगी। पहले अवसर में थ्योरी के लिए 1500 रुपए प्रति विषय व 250 रुपए प्रति विषय प्रैक्टिकल के लिए शुल्क रहेगा. दूसरे अवसर में थ्योरी के लिए 2000 रुपए फीस प्रति विषय व 350 रुपए फीस प्रति विषय प्रैक्टिकल और तीसरे अवसर में थ्योरी में 2500 रुपए प्रति विषय और प्रैक्टिकल में 450 रुपए प्रति विषय फीस होगी


Spaka News
Next Post

सोलन में दिन दहाड़े झारखंड की महिला की हुई हत्या...

Spaka Newsहिमाचल के सोलन शहर के वार्ड नंबर-3 के क्लीन में एक प्रवासी महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी अनुसार महिला के बच्चे जब स्कूल से घर लौटे तो उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। बच्चों ने सामने देखा […]

You May Like