मुख्यमंत्री ने ‘करयाला’ पुस्तक का विमोचन किया

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां शिमला, कच्चीघाटी निवासी डॉ. मोनिका शांडिल द्वारा लिखित पुस्तक ‘करयाला’ का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक रंगमंच संचार का सशक्त माध्यम है और लोगों तक प्रभावी ढंग से संदेश पहुंचाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि डॉ. मोनिका शांडिल की यह पुस्तक लोगों को राज्य की समृद्ध संस्कृति और लोक रंगमंच के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होगी।
मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, विधायक रवि ठाकुर, हरीश जनारथा, अजय सोलंकी और केवल सिंह पठानिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

छात्रवृत्ति घोटाले में ED ने हिमाचल में चार किए गिरफ्तार, पांच दिन की हिरासत में लिया.

Spaka Newsछात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारियां धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत की गई हैं. एएसएएमएस एजुकेशन ग्रुप के पार्टनर राजदीप जोसन और कृष्ण कुमार, केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट पंडोगा के उपाध्यक्ष हितेश गांधी और प्रदेश उच्च […]

You May Like