हिमाचल की बेटी शिवानी ने साकार किया बचपन का सपना, बनीं नर्सिंग लेफ्टिनेंट …………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर : उपमंडल घुमारवीं के तहत गांव छन्जयार की शिवानी शर्मा भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनी हैं। शिवानी शर्मा चंडीगढ़ स्थित भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड के चंडी मंदिर अस्पताल में बतौर नर्सिंग लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगी। शिवानी के पिता प्रदीप शर्मा लोक निर्माण विभाग, अर्की में कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात हैं और माता लता शर्मा गृहिणी हैं। भाई विवेक शर्मा एम. फार्मा की पढ़ाई कर रहा है।

शिवानी ने बताया कि उनका बचपन से ही सेना में अपनी सेवाएं देने का सपना था। शिवानी ने दसवीं तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर, घुमारवीं से और जमा दो तक की शिक्षा मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारवीं से प्राप्त की है। तत्पश्चात, मिलिट्री नर्सिंग सेवा में चयन उपरांत भारतीय सेना के कमांड अस्पताल एवं कॉलेज, कोलकाता से चार साल की ट्रेनिंग के बाद कमीशन प्राप्त किया।

शिवानी के परिजनों के अनुसार वह बचपन से ही होशियार थी। शिवानी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता, दादा- दादी, नाना-नानी, मामू एवं चाचा-चाची को दिया है। शिवानी शर्मा की इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है। दादा- दादी ने कहा कि इस क्षेत्र की लड़कियों को उनकी पोती से प्रेरणा मिलेगी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : महज 4 घंटों में करोड़पति बना करियाना व बर्तन की दुकान चलाने वाला शख्स , जानें सफलता का राज

Spaka Newsमहज चार घंटे में कोई साधारण सा व्यक्ति यदि करोड़पति बन जाए तो इन बातों पर किसी को विश्वास नहीं होगा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में कुछ ऐसा ही हुआ है। सुंदरनगर, महज चार घंटे में कोई साधारण सा व्यक्ति यदि करोड़पति बन जाए तो इन बातों पर […]

You May Like