हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सास की शिकायत पर उसके दामाद को चरस की खेप संग गिरफ्तार किया है। मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले के तहत आते बरमाणा पुलिस थाना क्षेत्र का है।
आरोपित दामाद की पहचान कमल देव निवासी सदर जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित अपनी सास के घर पर आकर लड़ाई-झगड़ा तथा गाली गलौच कर रहा था। इस बीच जब वह अपनी पत्नी को जबरदस्ती वहां से ले जाने लगा तो महिला (सास) बीच बचाव में आई।
इस दौरान उसकी पैंट की जेब से कुछ चरस के टुकड़े नीचे गिर गए, जिसे महिला ने अपने पास रख लिया। इसके उपरांत महिला ने इसकी सूचना सदर पुलिस थाना में दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां महिला ने बरामद चरस के टुकड़ों को गवाहों के साथ पुलिस के सामने पेश किया।
जब पुलिस ने बरामद टुकड़ों का वजन किया तो वह 4.09 ग्राम पाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित दामाद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तथा आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।