हिमाचल की बेटी मुस्कान को मिला 48 लाख का पैकेज…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर: राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर की 22 वर्षीय छात्रा मुस्कान खजूरिया का अमेजन में 48 लाख के वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है. इस वर्ष एनआईटी हमीरपुर से कंप्यूटर साईंस इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाली यह छात्रा अब हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में सेवाएं देगी. फोन पर बातचीत के दौरान मुस्कान ने बताया कि वह काफी प्रसन्न है और अपनी सफलता का श्रेय एनआईटी हमीरपुर और अपने अभिभावकों को देती हैं.

मुस्कान ने बताया कि यह कैंपस प्लसमेंट नहीं है, बल्कि ऑफ कैंपस उसका ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ था. जिसमें उसका सिलेक्शन हुआ. मुस्कान के पिता कुलभूषण खजूरिया हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में अधिवक्ता हैं, जबकि उनकी माता सैंट एडवर्ड स्कूल शिमला में टीचर हैं. मुस्कान का परिवार मूल रूप से बिलासपुर जिले से ताल्लुक रखता है, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई सब शिमला में हुई है.

मुस्कान की जमा दो तक (NIT Hamirpur student Muskan) की शिक्षा जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल शिमला से हुई है. बता दें कि एनआईटी हमीरपुर से हर साल दर्जनों की संख्या में छात्रों का देश और विदेश की बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट हो रहा है. लाखों से लेकर करोड़ तक के पैकेज में अभी तक बच्चों की प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों में हो चुकी है.


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 18 अगस्त 2022 Aaj Ka Rashifal 18 August 2022 : आज दिल से नहीं दिमाग से काम लेंगे इस राशि के लोग, मिलेगा फायदा

Spaka Newsसितारों की चाल से जानकारी मिल रही है कुछ राशियों के अटके कार्य पूरे होंगे और मित्रों की मदद भी मिलेगी। वहीं कुछ राशियों को पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा… यह […]

You May Like