हिमाचल : बच्चों और सास को बचाने के लिए माँ ने लगा दी जान की बाजी……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सराज के क्योली गांव की पुष्पा ने बच्चों को बचाने के लिए गले लगाई मौत

मंडी:  हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंडी जिले में सराज के क्योली में बादल फटने के कारण की लोगों की मौत की खबर समाने आई है। लेकिन इसी बीच एक महिला के साहस का भी मामला सामने आया है। दरअसल, बादल फटने के कारण लोगों के घरों में पानी भरने लगा। ऐसे में पुष्पा नाम की एक महिला ने अपने परिवार वालों की जिंदगी बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी। हालांकि इस दौरान महिला नाले में बह गई।

जिस वक्त हादसा हुआ उस समय घर में उसकी सास और बेटे-बेटी थी। पति और ससुर बाहर थे। अचानक बादल फटने से अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद महिला ने अपने परिवार वालों को बचाने के लिए अपनी जान दांव में लगा दी। पुष्पा ने बड़े साहस के साथ अपनी सास और अपने बच्चों को तो घर से बाहर निकाल दिया। लेकिन जब वो दोबारा घर के अंदर गई उसी दौरान घर गिर गया और नाले में आई बाढ़ के साथ बह गया। इस दौरान पुष्पा भी बाढ़ में बह गई। महिला का शव शनिवार शाम को बरामद किया गया।

रात भर दोनों मासूस चिलाते हुए अपनी मंमी को याद करते रहे। शनिवार सुबह होते ही गांव के लोग उसे साथ लगते खेतों में भी ढूंढते रहे। ग्रामीणों द्वारा करीब छह घंटे मशक्त करने के बाद पुष्पा कुमारी का शव मलबे में दबा हुआ मिला। स्थानीय बीडीसी सदस्य ज्ञान चंद वर्मा ने खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शनिवार को समूचा गांव जगह-जगह गिरे ल्हासों के चलते अन्य क्षेत्रों से कटा रहा, जिससे शव ढूंढने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : ग्रामीणों ने बंद कर दिया स्कूल,बोले ग्रामीण हमने दान की भूमि , नौकरी किसी और को मिली......

Spaka Newsहमीरपुर : ग्राम पंचायत उखली के तहत आने वाले सनेड गांव के लोगों ने शनिवार के दिन यहां स्थित प्राइमरी और मिडिल स्कूल की घेराबंदी कर दी। ग्रामीणों ने स्कूल परिसर की बाड़बंदी कर छात्रों को भी अंदर नहीं जाने दिया। हालांकि ग्रामीणों द्वारा छात्रों को एक मकान में […]

You May Like