हिमाचल : ब्यास के तेज बहाव में बही SDM की गाड़ी जाने कैसे बची जान…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

काँगड़ा : ज्वालामुखी और आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा से जहां चारों ओर तबाही का आलम देखा जा रहा है वहीं आम जनमानस को भी इसका शिकार होना पड़ा है। शनिवार सुबह अपने घर अम्ब से ज्वालामुखी आ रहे एसडीएम मनोज ठाकुर चंबापत्तन पुल के पास जैसे ही पहुंचे तो सड़क पर तेज बहाव के साथ पानी बह रहा था। उन्होंने सोचा कि गाड़ी निकल जाएगी लेकिन जैसे ही उन्होंने गाड़ी सड़क में बह रहे तेज पानी से निकालनी चाही तो उनकी गाड़ी बह गई। तभी स्थानीय लोगों की उन पर नजर पड़ी तो उन्होंने गाड़ी को रस्सी डाल कर बाहर निकाला और एसडीएम को गाड़ी सहित सुरक्षित स्थान पर ले गए।

एसडीएम की गाड़ी पानी में बहने लगी। स्थानीय लोग चीखने चिल्लाने लगे व गाड़ी को बहती देख दौड़े। स्थानीय युवाओं ने जान जोखिम में डालकर एसडीएम मनोज को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन पानी के तेज बहाव में गाड़ी बहने लगी। तुरंत स्थानीय युवक अनिल चौधरी लोकल ठेकेदार सुधीर शर्मा का ट्रैक्टर लेकर आए और गाड़ी को भी काफी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया।

एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने कहा कि वह समय रहते ही पानी से बाहर निकल आए। स्थानीय युवाओं ने उन्हें व उनकी गाड़ी को बाहर निकालने में सहायता की। एसडीएम ने कहा कि वह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। अब अपने काम पर लौट आए हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने ब्यास नदी क्रॉस की तो आगे जब चम्बापत्तन से ज्वालामुखी सड़क पर जा रहे थे तो एकाएक पानी सड़क पर आ गया। उन्होंने गाड़ी पीछे करने की भी कोशिश की, लेकिन गाड़ी पानी के बहाव में बहने लगे। उसी दौरान स्थानीय युवकों की बहादुरी से मैं सुरक्षित बाहर निकल सका। उन्होंने बताया कि मेरा फोन भी गाड़ी में रह गया था। जिस बजह से फोन खराब हो गया।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : बच्चों और सास को बचाने के लिए माँ ने लगा दी जान की बाजी........

Spaka Newsसराज के क्योली गांव की पुष्पा ने बच्चों को बचाने के लिए गले लगाई मौत मंडी:  हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंडी जिले में सराज के क्योली में बादल फटने के कारण की लोगों की मौत की खबर समाने आई […]

You May Like