हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भर्ती पर लगाई रोक,15 हजार बेरोजगारों ने किया था आवेदन………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल पथ परिवहन निगम HRTC ने चालक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। शनिवार शाम मंडल स्तर पर चल रही प्रारंभिक ड्राइविंग परीक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और देर शाम निगम प्रबंधन ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक के आदेश जारी कर दिए। 276 पदों के लिए दो महिलाओं समेत 15,000 युवाओं ने आवेदन किया था। छंटनी के बाद 13,832 आवेदन सही पाए गए थे।

निगम पहली बार आईडीटीआर सरकाघाट में स्वचलित प्रणाली से अंतिम परीक्षण के बाद चालक भर्ती करने जा रहा था। एकाएक लगाई गई रोक से आवेदक हैरान हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों पर भर्ती प्रक्रिया रोकी गई है।

प्रारंभिक ड्राइविंग परीक्षण मंडलीय स्तर शिमला मंडल के लिए मंडलीय कार्यशाला तारादेवी, मंडी मंडल के लिए मंडलीय कार्यशाला मंडी, हमीरपुर मंडल के लिए क्षेत्रीय कार्यशाला बिलासपुर और धर्मशाला मंडल के लिए मंडलीय कार्यशाला जसूर में आयोजित किए गए।

प्रारंभिक ड्राइविंग परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अंतिम ड्राइविंग परीक्षण 1 मई से स्वचलित प्रणाली (8 ट्रैक, ग्रेडिएंट ट्रैक और एच ट्रैक) से आईडीटीआर सरकाघाट में होना था। इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का चयन समय अवधि की मेरिट के आधार पर होना था।


Spaka News
Next Post

पालमपुर में हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरित: मुख्यमंत्री

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि ज़िला कांगड़ा के पालमपुर में हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग को भूमि हस्तांतरित कर दी गई है तथा इस सम्बंध में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र ही तैयार कर दी जाएगी। हेलीपोर्ट के लिए प्रस्तावित 82 कनाल भूमि […]

You May Like