हिमाचल : कमांडो ट्रेनिंग के दौरान यमुना नदी में डूबने से ITBP के जवान की मौत…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पांवटा साहिब : जशनिवार दोपहर बाद दर्दनाक हादसे की खबर है। यमुना नदी में डूबने से आईटीबीपी के 25 वर्षीय जवान की दुखद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रेनिंग के दौरान हुआ।। ट्रेनर कमांडो का शव गोताखोरों और स्थानीय पुलिस ने नदी से बाहर निकाल लिया है। पांवटा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि गोविंद घाट में आईटीबीपी बीटीसी पंचकूला, हरियाणा के 110 जवानों की नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग चल रही थी। इस बीच जवान राकेश प्रजापति (25) ट्रेनिंग के दौरान तैरते हुए आगे बढ़ गया, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। इससे उसकी डूबने से मौत हो गई।

मृतक राकेश पुत्र सुरली प्रजापति ग्राम बागा तहसील खाटीमा जिला उधमसिंह नगर उत्तराखंड का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पांवटा थाने से मुख्य आरक्षी तेजिंद्र सिंह, आरक्षी सुनील कुमार, अरुण कुमार और कुलदीप मौके पर पहुंच गए थे। गोताखोरों की मदद से शव निकाल लिया गया है। 


Spaka News
Next Post

दर्दनाक हादसा:भाई के बारात में जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, खुशियां बदलीं मातम में .......

Spaka Newsबिलासपुर। जिला बिलासपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां स्थित बरमाणा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पड़ते शिमला- मंडी NH पर नम्होल के पास पेश आए इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला स्कूटी पर सवार थी। इस दौरान एक ओवरटेक कर […]

You May Like