हिमाचल : टंकी फुल करवाई, पैसे देने की बारी आई तो 3450 का बिल देखकर रफूचक्कर हुआ कार चालक….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब में एक कार में 3,500 रुपये का पेट्रोल भरवाकर चालक वाहन सहित फरार हो गया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों की तरफ से उसे पकड़ने की कोशिश भी की गई। लेकिन वह उसे पकड़ पाने में कामयाब नहीं हो सके।

कार में पेट्रोल भरवाकर बिना रुपये देकर भागने की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ऊना रोड अंब स्थित पेट्रोल पंप में हुई घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली है। मामले की जांच की जाएगी।

ऐसे हुआ घटनाक्रम

सोमवार दोपहर लगभग 12.30 बजे अंब के ऊना रोड पर स्थित कारगिल शहीद मनोहर राणा फिलिंग स्टेशन पर एक बलेनो कार पेट्रोल भरवाने के लिए रुकती है। गाड़ी में बैठे कार सवार युवक वहां तेल डालने वाले कर्मचारी को तेल की टंकी फुल करने के लिए कहते हैं। कार में 3450 रुपयों का पेट्रोल डालने के उपरांत जैसे ही कर्मचारी रुपये लेने के लिए कार चालक की ओर मुड़ता है, तो कार चालक तेज रफ्तार से कार को ऊना की तरफ भगा कर ले जाता है।


Spaka News
Next Post

सुरजेवाला बोले- दो तिहाई बहुमत से बन रही कांग्रेस सरकार,भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया

Spaka News कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार को ‘बेरोजगारी, महंगाई और लूट की सरकार’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा” के माध्यम से राहुल गांधी जो मुद्दे उठा रहे हैं, उनकी गूंज हिमाचल में सुनाई पड़ रही है जिससे भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई […]

You May Like