हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब में एक कार में 3,500 रुपये का पेट्रोल भरवाकर चालक वाहन सहित फरार हो गया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों की तरफ से उसे पकड़ने की कोशिश भी की गई। लेकिन वह उसे पकड़ पाने में कामयाब नहीं हो सके।
कार में पेट्रोल भरवाकर बिना रुपये देकर भागने की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ऊना रोड अंब स्थित पेट्रोल पंप में हुई घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली है। मामले की जांच की जाएगी।
ऐसे हुआ घटनाक्रम
सोमवार दोपहर लगभग 12.30 बजे अंब के ऊना रोड पर स्थित कारगिल शहीद मनोहर राणा फिलिंग स्टेशन पर एक बलेनो कार पेट्रोल भरवाने के लिए रुकती है। गाड़ी में बैठे कार सवार युवक वहां तेल डालने वाले कर्मचारी को तेल की टंकी फुल करने के लिए कहते हैं। कार में 3450 रुपयों का पेट्रोल डालने के उपरांत जैसे ही कर्मचारी रुपये लेने के लिए कार चालक की ओर मुड़ता है, तो कार चालक तेज रफ्तार से कार को ऊना की तरफ भगा कर ले जाता है।