कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार को ‘बेरोजगारी, महंगाई और लूट की सरकार’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा” के माध्यम से राहुल गांधी जो मुद्दे उठा रहे हैं, उनकी गूंज हिमाचल में सुनाई पड़ रही है जिससे भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने साथ ही आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर देश के सबसे ‘भ्रष्ट मुख्यमंत्री’ और एक विफल सरकार के मुखिया हैं जिन्हें राज्य की जनता इस चुनावी परीक्षा में नकार देगी।
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि आज देश में जो महंगाई है, वह भाजपा निर्मित है और इस महंगाई ने देश की जनता की आय छीन ली है। उन्हेंने कहा कि महंगाई के कारण हिमाचल में भी घनघोर अंधेरा फैला हुआ है। गरीब, नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को अपने खाने-पीने की वस्तुओं और रसोई के बजट में कटौती करने के मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने वर्ष 2014 और आज के दौर में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाने का तेल दालों आदि के दामों का जिक्र करते हुए कहा कि कीमतों में 37 फीसदी से लेकर 180 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है।
कहा कि हिमाचल में सेब के कार्टन और ट्रे पर जीएसटी को बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, पैकेटबंद दाल, आटा, दही, लस्सी, पनीर, बच्चों की पेंसिल और किताबों, अस्पतालों के बेड, टूथपेस्ट और रोजमर्रा की अन्य वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया गया है। ऐसे में इस भाजपा सरकार को अब गुड बाय करने का वक्त आ गया है।
रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्र और हिमाचल की भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की दर 45 वर्ष में सर्वाधिक है। हिमाचल में करीब 9 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं और सरकार इन्हें रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है। यहां पर 63 हजार पद सरकारी विभागों में खाली हैं और युवाओं को सरकार रोजगार नहीं दे रही है।
उन्होंने दावा किया कि हिमाचल की जनता कांग्रेस की गारंटियों को वोट देगी और दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, अलका लांबा, एआईसीसी समन्वयक अनीस अहमद, मीडिया समन्वयक संजीव, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुक नरेश चौहान और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान भी मौजूद थे।