हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे है। मामला राजधानी शिमला का है, जहां उपमंडल ठियोग में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे में शिलाई निवासी महिला की मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन कार सवार घायल हुए हैं। मृतका की पहचान सुमन लालटा पत्नी नरेंद्र लालटा निवासी गांव खलांडो डाकघर कोठी तहसील शिलाई के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमन लालटा कार (एचपी 09ए-5815) में सवार होकर ठियोग से सैंज की तरफ जा रही थी। कार में चालक सहित तीन अन्य स्थानीय लोग भी सवार थे।इसी दौरान कार चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर नीचे गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप में घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय लोग तीनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग ले गए। जहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।