रामपुर की मुनिश में एच आर टी सी की बस हुई हादसे का शिकार, 25 यात्रियों को आई चोटें

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश जिला शिमला के रामपुर की मुनिश पंचायत में एचआरटीसी बस का सुबह के समय दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह के समय जब 8 बजे बस मुनिश से रामपुर की ओर आ रही थी इसी दौरान मुनिश से 100 मीटर की दूरी पर हादसे का शिकार हो गई । इस दौरान इस बस में 25 यात्री सवार थे जिन्हें हल्की छोट छोटी आई है। गरीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जैसे ही इसकी सूचना आसपास के क्षेत्र में लोगों को लगी वह मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकलने का कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है । इसके बाद ग्रामीणों ने यात्रियों को उपचार के लिए तकलेज अस्पताल को भेज दिया गया है। वही जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान मुनिश भजन दास ने बताया कि यह हादसा सुबह 8 बजे के करीब पेश आया है । उन्होंने बताया कि इसमें 25 लोग जख्मी हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए तकलेच अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह मामला बस की ब्रेक फेल होने के कारण पेश आया है। प्रधान ने बताया कि हर बार पथ परिवहन निगम द्वारा मुनिश के लिए खठारा बस भेजी जाती है। ऐसे में लगातार परेशानी पेश आ रही है, उन्होंने बताया कि कभी बस को धक्के लगाकर स्टेशन तक पहुंचाना पड़ता है तो कभी विभिन्न स्थानों पर इसकी ब्रेकिंग फेल होती रहती है। ऐसा ही मामला आज सुबह भी यह पेश आया है बसों की सही हालत न होने के कारण यह मामला पेश आया है। बस चालक की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा होने से टला है।

उन्होंने बताया कि कई बार परिवहन विभाग से आग्रह कर दिया है कि बसों की हालत को सुधारा जाए। ऐसे में ना तो रामपुर के विधायक इस और कोई ध्यान दे रहे हैं और ना ही लोक निर्माण विभाग के मंत्री इस पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुनिश में ही नहीं इस तरह के मामले विभिन्न स्थानों पर भी सामने आ रहे हैं। जहां पर आधे रास्ते में ही लगातार बसें दम तोड़ रहीं हैं।


Spaka News
Next Post

एचपीएमसी की विभिन्न परियोजनाएं मार्च, 2024 तक शुरू की जाएंगी: बागवानी मंत्री

Spaka Newsराज्य सरकार हिमाचल प्रदेश के बागवानी उत्पादों को देश में लोकप्रिय बनाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम सीमित (एचपीएमसी) की 13 परियोजनाएं मार्च, 2024 तक शुरू की जाएंगी जिनमें कोल्ड स्टोर तथा ग्रेडिंग व पैकिंग लाइन शामिल […]

You May Like

Open

Close